चित्रकूट-स्वच्छता अभियान के जरिए परिक्रमा मार्ग को प्लास्टिक मुक्त बनाने का किया जा रहा प्रयास।

चित्रकूट-स्वच्छता अभियान के जरिए परिक्रमा मार्ग को प्लास्टिक मुक्त बनाने का किया जा रहा प्रयास।

चित्रकूट: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कामदगिरि स्वच्छता समिति का 96वां अभियान कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में चलाया गया। अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव ने बताया कि कामदगिरि परिक्रमा में प्रसाद लेने में प्लास्टिक का प्रयोग न करें। प्लास्टिक के कारण काफी प्रदूषण होता है। स्वच्छ और सुंदर चित्रकूट हो इस पर सभी दर्शनाथी सहयोग करें।

    कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष ब्रांड एंबेसडर नगर पालिका राकेश केशरवानी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप स्थानीय निकाय नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी कामदगिरि स्वच्छता समिति द्वारा संयुक्त रूप से कामदगिरि परिक्रमा क्षेत्र को प्लास्टिक, थर्माकोल, पॉलिथीन आदि का संग्रह कर कामदगिरि परिक्रमा को प्लास्टिक मुक्त बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रबंधक शिव कुमार ने बताया कि लगातार स्वच्छता के माध्यम से कामतानाथ परिक्रमा को पॉलिथीन, थर्मोकोल मुक्त बनाया जा रहा है। आम जनता को भी प्लास्टिक के प्रयोग से दूर रहना चाहिए। खाद्य एवं सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला ने बताया कि कामतानाथ परिक्रमा परिक्षेत्र के आसपास प्लास्टिक थर्माकोल का प्रयोग न करें। 

     इस मौके पर सभासद शुभम केशरवानी, राजेंद्र त्रिपाठी, कृष्णा शुक्ला, जितेंद्र केशरवानी, अंकुर केशरवानी, जानकी कुशवाहा, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।