चित्रकूट-स्पोर्ट स्टेडियम में हुआ छात्रावास मंडली ट्रायल्स का आयोजन।

चित्रकूट-स्पोर्ट स्टेडियम में हुआ छात्रावास मंडली ट्रायल्स का आयोजन।

चित्रकूट: खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश में स्थापित स्पोर्ट्स छात्रावासों में वर्ष 2024-25 में प्रवेश देने के लिए चित्रकूट स्पोर्ट स्टेडियम में मंडली ट्रायल्स का आयोजन 10 मार्च तक आयोजित किए गए। छात्रावास के ट्रायल्स में बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, के बालक बालिकाओं ने ऑनलाइन आवेदन करने के बाद जनपद में चयनित होने के बाद मंडल ट्रायल में भाग लिया। 54 बालक-बालिकाओं ने मंडल ट्रायल्स में फिजिकल फिटनेस स्किल टेस्ट में भाग लिया। हिस्सा लेने से पूर्व मेडिकल बोर्ड द्वारा इनके आयु का परीक्षण भी किया गया, सही पाए जाने पर इन्हें फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए अनुमति प्रदान की गई। 13 से 16 मार्च तक प्रदेश के मेरठ, प्रयागराज, झांसी, आगरा, लखनऊ, वाराणसी व अन्य शहरों में होने वाले प्रदेश ट्रायल में चित्रकूट धाम मंडल के चयनित खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। समस्त चयनित खिलाड़ियों को उनके फॉर्म उपलब्ध करा के उन्हें सम्बन्धित केन्टो में समय से पहुंचने के लिए सूचित कर दिया गया है। तीन दिवसी चले इस ट्रायल में डॉक्टर की टीम एवं चयन समिति के मेंबर उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का ट्रायल लिया। 

    इस मौके पर श्याम सुंदर, कृष्णा, कीर्ति, रानी, अंगद सिंह, फिरोज अंसारी, सुधीर कुमार, ऋषि, सपना देवी, मोहम्मद अख्तर हुसैन आदि मौजूद रहे।