चित्रकूट - कोषागार चित्रकूट से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त राजकीय एवं परिवारिक पेंशनरों के लिए विशेष सूचना।

चित्रकूट - कोषागार चित्रकूट से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त राजकीय एवं परिवारिक पेंशनरों के लिए विशेष सूचना।

वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोषागार चित्रकूट से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त राजकीय पेंशनरों / पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया जाता है कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना अन्तर्गत लाभ प्राप्त किये जाने हेतु अपना पंजीकरण, योजना के पोर्टल https://sects.up.gov.in पर ऑन-लाइन किसी भी जन सुविधा केन्द्र अथवा अपने मोबाइल के माध्यम से कराने का कष्ट करें, ताकि आप द्वारा पंजीकृत विवरण को कोषागार कार्यालय द्वारा सत्यापित किया जा सके जिससे राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का लाभ प्राप्त हो सके। उक्त प्रक्रिया कराने हेतु निम्नांकित प्रपत्र अपने साथ रखें ताकि ऑन-लाइन कराने में किसी प्रकार कि असुविधा न हो- पेंशन भुगतान आदेश की प्रति, आधार कार्ड (आश्रित परिवार के समस्त सदस्यों सहित), पैनकार्ड, बैंक पासबुक (जिसमें पेंशन प्राप्त हो रही है), कोषागार कोड-8700, समस्त परिवार के सदस्यों की फोटो, मोबाइल नम्बर जो आधार से लिंक हो ।

शासन की मंशानुरूप उक्त कैशलेस चिकित्सा योजना के अन्तर्गत समस्त राजकीय पेंशनर / पारिवारिक पेंशनर दिनांक 31-08-2023 तक प्रत्येक दशा में ऑन लाइन कराने का कष्ट करें। उक्त कार्य में यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही हो तो निम्नांकित मोबाइल नम्बर में सम्पर्क करें।

पेंशन सहायक प्रथम- मो० नं० -9451429847

पेंशन सहायक द्वितीय-

मो0नं0-8299636304

ब्यूरो रिपोर्ट-रामेन्द्र सिंह