चित्रकूट - पहाड़ी बुजुर्ग ग्राम पंचायत में गठित त्रिस्तरीय कमेटी एवं हमेशा से विवादों में रहे सचिव के काम निराले।

चित्रकूट - पहाड़ी बुजुर्ग ग्राम पंचायत में गठित त्रिस्तरीय कमेटी एवं हमेशा से विवादों में रहे सचिव के काम निराले।

सबसे बड़ा सवाल आखिर कैसे बच जाता विभागीय जांचों से हर जबकि विकास कार्यों में लापरवाही के लग चुकें हैं आरोप

क्या हर बार विभागीय अधिकारी डाल रहें है पर्दा।

आपकों बताते चलें पहाड़ी ग्राम पंचायत में जबसे त्रिस्तरीय पंचायत समिति गठित हुई है वर्तमान प्रधान कोर्ट की चौखट पर पहुंच गया है तब से पहाड़ी ग्राम पंचायत में डंप सरकारी धन को त्रिस्तरीय कमेटी एवं तैनात सचिव कुछ लोगों के दवाब में आकर ग्राम पंचायत में नाली विकास कार्यों को कराकर सरकारी धन को ठिकाने लगाने में बहुत ज्यादा बिज़ी चल रहे हैं।

वहीं ग्रामीणों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि जिले के यशस्वी लोकप्रिय, जनप्रिय जिलाधिकारी महोदय अभिषेक आनंद जी ने विकास कार्यों में रूचि ना रखने की वज़ह से वर्तमान प्रधान के खाते सीज करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत कमेटी समिति गठित की थी ताकि ग्राम पंचायत पहाड़ी विकास कार्यों को गति मिल सकें लेकिन जिलाधिकारी महोदय के अरमानों में पानी फेरने का काम करते जिम्मेदार अधिकारी।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय जी कराए गए विकास कार्यों की विभागीय जांच कराने की मांग की है।