सावन के चौथे सोमवार को शिवलोक के शिवमन्दिर मे लगा भक्तों तांता

सावन के चौथे सोमवार को शिवलोक के शिवमन्दिर मे लगा भक्तों तांता

मेरठ शिव के अतिप्रिय मास श्रावण में कंकरखेडा के शिवलोक के शिवमंदिर में प्रतिदिन भक्तो का तांता लगा रहता है, मंदिर में प्रात काल से ही भक्त अपने आराध्य महादेव की भक्ति पूजा अर्चना के साथ ओम नमः शिवाय, हर हर महादेव, बोल बम के जयकारे लगा रहे होते है तथा उन्हें गंगा जल, दूध एवं दही आदि से स्नान कराकर पुष्प और बेलपत्र अर्पण पर किया जा रहा है। आज श्रावण मास के चौथे सोमवार के दिन कई लोगो ने पंडित की मौजूदगी में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। मंदिर के पंडित श्री प्रदीप पटैरिया ने बताया कि शिव के इस पवित्र मास में भक्तों की सावन माह में पड़ने वाले सोमवार को विधि-विधान से पूजा करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर विशेष कृपा प्रदान करते हैं.। उन्होने बताया कि सावन के सभी सोमवार को व्रत रखना विशेश फलदायी है। उन्होने बताया कि ऐसी मान्यता है कि जब भगवान विश्णु हरिशयनी का देवशयनी एकादशी पर विश्राम करने क्षीरसागर में चले जाते हैतो इस दौरान समस्त ब्रहमांड के पालन का दायित्व भगवान शिव स्वंय ले लेते है। सामवन के महीने में भगवान शंकर की पूजा माता पार्वती के साथ करने से सभी प्रकार के मनोंवांछित फल की प्राप्ति होती है और अपने प्रकार की समस्याओं से मुक्ति भी मिलती है।