मानव श्रृंखला बनाकर दिया गया सड़क सुरक्षा का संदेश

मानव श्रृंखला बनाकर दिया गया सड़क सुरक्षा का संदेश

अपने व अपने परिवार के लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति करें जागरूक, 

सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने में दे अपना योगदान-सीडीओ

मेरठ ।मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में 05.01.2023 से 04.02.2023 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसके अन्र्तगत आज सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु एक मानव श्रृंखला का निर्माण कर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया, जिसमें शशांक चौधरी मुख्य विकास अधिकारी, मेरठ ने गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल पर सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी साथ ही सभी से यह अपील की वे स्वंय और अपने परिवार के लोगों को भी सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक कर सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने में अपना योगदान दें।

इसके अतिरिक्त सेल्वा कुमारी जे0 आयुक्त मेरठ मण्डल द्वारा आयुक्त कार्यालय में सभी विभाग के अधिकरियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी एवं मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। इसके अतिरिक्त सभी विकास खण्ड तहसीलों, कार्यालयों एवं गांवो के स्कूलों में पहले प्रभात फेरी निकाली गयी तत्पश्चात् मानव श्रृंखला का निर्माण कर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया, जिसमें लगभग 2.50 से 3.00 लाख व्यक्तियों द्वारा मानव श्रृंखला बनायी गयी।

कार्यक्रम में दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) मेरठ, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक (यातायात) मेरठ,कुलदीप सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) मेरठ, सुमित कुमार जिला सूचना अधिकारी,सुधीर सिंह,यात्रीकर अधिकारी, मेरठ,आर.के.सिंह, डीआईओएस,मेरठ, संजय शर्मा,ए.ई., पीडब्लूडी,मेरठ,विश्व दीपक त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी,मेरठ, एसीएम सदर,राहुल शर्मा, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) मेरठ,दीवान पब्लिक स्कूल, सी.ए.वी.इन्टर काॅलेज, मेरठ पब्लिक स्कूल,मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल, दिगम्बर जैन, सनातम धर्म गल्र्स इन्टर काॅलेज, दर्शन एकेडमी, ऋषभ एकेडमी, सनातम धर्म इन्टर काॅलेज, गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, माॅडर्न पब्लिक स्कूल, फैजाम इन्टर काॅलेज के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों के साथ एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ लगभग 10000 छात्र-छात्राओं मिलकर मानव श्रृंखला का निर्माण किया।