जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे हैं बच्चे

जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे हैं बच्चे


रिपोर्ट- भवानी सैनी

 बेहट (सहारनपुर) शिवालिक पहाड़ियों पर हुई भारी वर्षा के बाद से तहसील बेहट क्षेत्र में बरसाती नदियों के रपटों पर अभी भी पानी बह रहा है हालांकि पिछले कई दिनों से अधिक बारिश नहीं हुई है लेकिन फिर भी भारी मात्रा में पानी बह रहा है। पानी के तेज बहाव के बीच से गुजरते हुए आए दिन बच्चे अपने स्कूलों को जा रहे हैं बच्चों के वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार आ रहे हैं।आज फिर सुबह ही स्कूली छात्र छात्राएं जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि सहारनपुर के पहाड़ी इलाकों में हुई भारी बारिश के बाद से ही तहसील बेहट के गांव मंझाड़ी के निकट बहने वाली बूढ़ी  यमुना नदी के रपटे पर लगातार पानी तेज बहाव के साथ बह रहा है । स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है शायद प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। क्षेत्र कई गांव के लोग इस रपटे पर पुल का निर्माण बनवाए जाने की मांग कर चुके हैं लेकिन स्थिति जस की तस है ग्रामीणों ने  पुल बनवा कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।