_यूपी बोर्ड परीक्षा_ सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने एस इंटर कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखा।
मवाना इसरार अंसारी। नगर के मेरठ रोड पर स्थित एएस इंटर कॉलेज में चल रही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सह जिला विद्यालय निरीक्षक रीतु तोमर की टीम में बृजेश कुमारी ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में सभी व्यवस्थाएं उच्चस्तरीय पाई गई। प्रश्नपत्र एवं कापियों को रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग तथा छात्र-छात्राओं की परीक्षा का जायजा सीसीटीवी के माध्यम से भी लिया। प्रथम पाली में हाई स्कूल अंग्रेजी की परीक्षा में 591 छात्र-छात्राओं में से 26 छात्रों तथा 7 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी तथा द्वितीय पाली के दौरान भौतिक विज्ञान तथा अर्थशास्त्र के प्रश्नपत्र में 525 छात्र छात्राओं में से 19 छात्रों ने परीक्षा छोडी। परीक्षा के दौरान द्वितीय पाली में भौतिक विज्ञान की परीक्षा दे रही तीन छात्राए रिया, शीतल, ईशा रस्तोगी की तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसकी सूचना पर केंद्र व्यवस्थापक डॉक्टर मेघराज सिंह तथा बाह्य केंद्र व्यवस्थापक रूबी देवी सचल दल के सदस्यों मीनाक्षी, अर्चना तिवारी को दी। तत्काल छात्राओं के स्वास्थ्य को जाना तथा इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आकर छात्राओं का परीक्षण कर प्राथमिक उपचार कराया। चिकित्सकों ने बताया कि तनाव के कारण छात्राओं का ब्लड प्रेशर कम हो गया था परीक्षा के दौरान ही छात्राओं का उपचार करा दिया गया उसके उपरांत छात्राओं के स्वास्थ्य में सुधार है। उन्होंने अपनी परीक्षा से कुशल संपन्न की। परीक्षा को नकल विहीन संचालित कराने में परीक्षा प्रभारी सचिन कुमार, सह प्रभारी डॉ. अरविंद यादव ,निशिकांत शर्मा, कृष्ण चंद, श्रवण कुमार, डॉ राजीव कुमार, प्रीतम सिंह, नृपेंद्र कुमार भटनागर, छाया गर्ग, नवदीप, महावीर शर्मा, विशेष कुमार, सुनील गिर, विपिन कुमार, अभिषेक, चंद्र प्रकाश, प्रमोद कुमार का विशेष सहयोग रहा।