मेरी माटी मेरा देश के तहत निकाली कलश यात्रा

मेरी माटी मेरा देश के तहत निकाली कलश यात्रा

बहसूमा। बहसूमा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सदरपुर में ग्राम प्रधान श्यामों देवी व ग्राम पंचायत सचिव मुन्ना लाल के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ग्राम पंचायत सदरपुर में पंच प्रण संकल्प के साथ कलश यात्रा निकाली।जिसमें हर घर से मिट्टी और चावल एकत्रित किए। ग्राम पंचायत सचिव मुन्ना लाल  ने लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओ की जानकारी दी।मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत ग्राम प्रधान श्यामों देवी व ग्राम पंचायत सचिव मुन्ना लाल ने लोगों के घर घर जाकर मिट्टी व चावल एकत्र किए। गांव प्रधान श्यामों देवी ने कहा कि देश के अमृत काल में भाजपा द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य लोगों में देश की एकता और अखंडता की मिसाल कायम करने और देश व प्रदेश को के गांवों को जोड़ने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत नगर पंचायत ग्राम पंचायत सदरपुर में कलश यात्रा निकाली गई।इस दौरान ग्राम प्रधान श्यामों देवी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओ से ग्राम से लेकर नगर व शहर का व्यक्ति लाभांवित हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, अन्न, योजना,पीएम किसान सम्मान निधि,वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है।इस मौके पर ग्राम प्रधान श्यामों देवी, ग्राम पंचायत सचिव मुन्ना लाल, सुशील कुमार,लता आशा,गीता आंगनबाड़ी, गुड्डी सहायक,संजय डिलर के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।