रोइंग स्पर्धा में भारत को चीन में रजत दिलाने में जनपद का नीतीश उज्ज्वल भी, ग्रामीणों में खुशी की लहर

रोइंग स्पर्धा में भारत को चीन में रजत दिलाने में जनपद का नीतीश उज्ज्वल भी, ग्रामीणों में खुशी की लहर

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी।चीन के हांगझोऊ में आयोजित हो रहे 19 वें एशियन गेम्स में भारत की रोइंग टीम ने रजत पदक जीता। भारत की टीम का हिस्सा बने बालैनी क्षेत्र के मवीखुर्द गाँव निवासी खिलाड़ी नीतीश उज्ज्वल । खिलाड़ी के एशियन गेम्स में पदक जीतने की जानकारी मिलते ही परिजनों सहित गाँव मे खुशी की लहर । भारत लौटकर गाँव में भव्य स्वागत व सम्मान समारोह के लिए ग्रामीणों में अभी से उत्साह। 

चीन के हांगझोऊ में रविवार से 19 वें एशियन गेम्स शुरू हुए तथा पहले दिन ही भारत की टीम ने नौकायन यानि रोइंग में रजत पदक जीतकर भारत को एशियन गेम्स का चौथा पदक दिलाया। भारत की रोइंग टीम में बालैनी क्षेत्र के मवीखुर्द गाँव निवासी खिलाड़ी नीतीश उज्ज्वल पुत्र गुलबीर फौजी भी शामिल रहे। बता दें कि,नीतीश उज्ज्वल आर्मी में हवलदार के पद पर तैनात है और उसकी पोस्टिंग महाराष्ट्र के पुणे में है। 

खिलाड़ी के पदक जीतने की जानकारी जैसे ही परिजनों और गाँव वालों को मीडिया के माध्यम से मिली ,तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने परिजनों को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। ग्रामीणो का कहना है कि, खिलाड़ी के गाँव लौटने पर उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा।