एटा सदर तहसील के हालात विचित्र, भरे पानी में फसती गाड़ियां।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। सदर तहसील में स्वक्षता एवं जल निकासी की कितनी बेहतर व्यवस्थाएं है ये तो आप हालात देखकर ही पता लगा सकते हैं। एटा सदर तहसील परिसर में पानी से भरे गड्ढे बयां करते हैं। जब तहसील सदर एटा के हालात इतने भयाभय हैं। तो अन्य तहसीलों एवं सड़कों के हालात क्या होंगें इसका अंदाजा तो स्वयं ही लगा सकते हैं। नवागत जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने अपने प्रथम प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही दर्शा दिया था कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। आमजनता को सुविधाजनक कार्यप्रणाली का उपयोग कर आमजनता के कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निदान करें। अन्यथा की स्थिति में स्वयं जुम्मेदार होंगें। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के शख्त निर्देशों के उपरान्त भी हालात सुधरते नहीं दिख रहे। तहसील सदर में वाहन से आने वाले आगंतुक के वाहन पानी भरे गड्ढे में फसने के उपरान्त वाहन निकालने में नाकाम दिख हैं। वह भी तहसील सदर परिसर में अन्य सड़कों एवं तहसीलों के हालात कैसे होंगें स्वयं ही आंकलन कर लीजिये। नवागत जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह एटा के इन भयाभय हालातों का निदान करते हैं या नहीं। ये तो आने बाला समय ही बतायेगा।