मोदीपुरम में किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी 28-20 अक्तूबर तक, किसानों को रबी की फसल के लिए उत्तम किस्म के बीजों की होगी बिक्री
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मोदीपुरम में 18-20 अक्तूबर तक कृषि प्रदर्शनी और रबी की फसल के लिए उन्नत किस्म के बीजों की बिक्री |
18-20 अक्तूबर तक मोदपुरम विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी होगी आयोजित | मेले की इसबार खास बात यह होगी कि, अधिक उपज देने वाले परिष्कृत बीजों को किसान जरूरत के अनुसार खरीद भी सकेंगे |
प्रगतिशील किसान देवेंद्र राणा ने यहाँ बताया कि, मेले में गेहूं का आधारीय बीज 45 ₹ प्रति किग्रा तथा प्रमाणित 37₹ प्रति किग्रा की दर से मिलेगा | वहीं पीली सरसों की दर 125-100₹ प्रति किग्रा तथा चने का बीज 90₹ प्रति किग्रा की दर से मिलेगा