वोट बनवाने को मतदाता जागरूकता रैली निकाली

वोट बनवाने को मतदाता जागरूकता रैली निकाली

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे में बुधवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रति जागरूकता के लिए विद्या भवन पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने रैली निकाली। सुरक्षा के लिए पुलिस बल पूरे समय रैली के साथ रहा।

रैली का शुभारंभ स्कूल परिसर से एसडीएम ज्योति शर्मा ने झंडी दिखाकर किया। इसके बाद रैली ने पूरे कस्बे में भ्रमण किया। रैली में शामिल छात्र छात्राएं हाथों में वोट हमारा अधिकार है, बूथों पर पहुंचकर अपनी वोट बनवाएं आदि नारे लिखी तख्ती और बैनर लिए हुए थे व कस्बावासियों को जागरूक करने के लिए नारे भी लगा रहे थे। 

इस दौरान उन्होंने कस्बे में जगह-जगह रुक कर लोगों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी भी दी और बूथों पर पहुंच कर बीएलओ से अपनी वोट बनवाने और गलत नाम को सही करवाने की अपील भी की। रैली वापस स्कूल पहुंचकर संपन्न हुई। छात्र-छात्राओं ने निर्धारित आयु पूरी होते ही अपनी वोट बनवाने और चुनाव में मतदान करने का संकल्प भी लिया। तहसीलदार वर्तिका श्रीवास्तव, ईओ अनिल पंडित आदि शामिल रहे।