श्री चित्रकूटधाम तीर्थ विकास परिषद ने कराया शानदार आयोजन।

श्री चित्रकूटधाम तीर्थ विकास परिषद ने कराया शानदार आयोजन।

चित्रकूट ब्यूरो: धर्मनगरी में चल रहे तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रामायण मेला परिसर में बीती शाम प्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्थी ने शानदार भजन प्रस्तुत किए। जिन्हें सुनकर दर्शक तालियां पीटने पर मजबूर हो गए।

उत्तर प्रदेश श्री चित्रकूट धाम तीर्थ विकास परिषद द्वारा इस बार दीपावली के अवसर पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रामायण मेला परिसर में किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ बीते सोमवार को हुआ था। जिसमें असित त्रिपाठी, ज्योति ठाकुर की टीम ने संगीतमयी प्रस्तुतियों के जरिए बीते सोमवार को धूम मचाई थी। इसके बाद बीते मंगलवार की शाम पद्मश्री गायिका मालिनी अवस्थी ने हरि अनंत हरि कथा अनंता एवं मंगल भवन मंगल हारी गीत प्रस्तुत किया। जिससे श्रद्धालु भक्ति रस में डूब गए। इसके अतिरिक्त रागिनी श्रीवास्तव व उनकी टीम द्वारा रामायण मंचन व अन्य कलाकारों द्वारा बुंदेलखंड लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। इसके बाद पदम श्री गायिका मालिनी अवस्थी, मंडलायुक्त एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिह्न दिया गया। इस मौके पर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, जिलाधिकारी की धर्मपत्नी डॉ तनुसा टी आर, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा, जिला को-ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पालिका परिषद कर्वी अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, रामायण मेला प्रबंधक प्रशांत करवरिया, महामंत्री करुणा शंकर द्विवेदी, व्यापार मंडल के महामंत्री सुनील द्विवेदी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, मानिकपुर उपजिलाधिकारी पंकज वर्मा व दीप रिछारिया मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम दिन बुधवार की शाम इंडियन आइडल अमित साना और शिवा चैधरी ने अपनी प्रस्तुतियों से समारोह में धूम मचाई।