धान बरसाते समय पंखे की चपेट में आने से मजदूरी करने गई महिला की मौत, परिवार में कोहराम
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर । रटौल में खेत पर पंखे के सामने धान बरसाते समय मजदूरी करने गई महिला का दुपट्टा मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को जब घटना का पता चला तो वह भी दौडकर खेत पर पहुंचे। सूचना मिलते ही मौके पर रटौल पुलिस भी पहुंच गई। महिला की मौत के बाद परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।
रटौल निवासी सलीम की 42 वर्षीया पत्नी सन्नो मजदूरी के लिए धान बरसाने रटौल सिंगोली मार्ग के रटौल निवासी नूरू चौधरी के खेत पर गई थी ,जहां ट्रेक्टर और पंखा लगाकर धान बरसाया जा रहा था। उसी दौरान सन्नो पंखे के सामने धान बरसा रही थी, तभी अचानक उनका दुपट्टा पंखे में आ गया और वह उसकी चपेट मे आकर खिंचती चली गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
खेतों पर काम कर रहे लोगो ने देखा तो, उस और दौड पड़े और महिला को मशीन से निकालकर चारपाई पर लिटा दिया। किसानों ने मामले की जानकारी महिला के परिजनों को दी। मौके पर रोते बिलखते परिजन भी पहुंच गये । सूचना मिलते ही रटौल चौकी प्रभारी शिवबीर भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
घटना का पता गांव के लोगो को लगा तो, मौकें पर सैकड़ों लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। खेत चांदीनगर थाना क्षैत्र में होने के कारण थाना प्रभारी शिवदत भी मौकें पर पहुंच गये।जहां ग्रामीणों और पुलिस में वार्ता चल रही है।