एशियन गेम्स में पदक विजेता शूटर अखिल श्योराण को रालोद सुप्रीम ने किया सम्मानित
••उत्साहवर्धन से अभिभूत अखिल ने ओलंपिक में पदक जीतने का किया वादा
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत।गांव अंगदपुर जोहड़ी में एशियन गेम्स मे 50 मीटर शूटिंग प्रतियोगिता मे पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले किसान परिवार के बेटे अखिल श्योराण के स्वागत समारोह में पहुंचे रालोद सुप्रीम व सांसद चौ जयंत सिंह ने कहा कि, अखिल श्योराण एक समझदार युवा है,बाकी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, हरियाणा ने गन्ने का भाव 386 रुपए कुंतल तथा अगले साल के लिए 400
रुपए कुंतल घोषित किया है ,उत्तर प्रदेश सरकार को भी तुरंत लाभकारी मूल्य घोषित करना चाहिए। कहा कि, किसानों की लड़ाई में शामिल होने के लिए वे शामली जाएंगे ,जहा किसान दो महीने से ज्यादा समय से धरनारत हैं।
इस मौके पर अखिल श्योराण ने कहा कि, मैंजयंत जी का धन्यवाद देता हूं कि,वे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने का काम कर रहे है, उनकी हौसला अफ़ज़ाई से मैं वायदा करता हूं कि, ओलंपिक में मेडल जीत कर लाऊंगा।
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व विधायक गजेंद्र कुमार मुन्ना, पूर्व विधायक डॉ अजय तोमर, छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार, जिलाध्यक्ष रामपाल धामा पूर्व प्रधान राजू तोमर सिरसली पूर्व राज्य मंत्री कुलदीप उज्ज्वल रालोद नेता डॉ अनिल आर्य प्रदेश सचिव विश्वास चौधरी रालोद नेता सुखबीर सिंह गठीना जिला पंचायत सदस्य सुनील आर्य बड़ौत विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अमित चिकारा बडावद वरिष्ठ राष्ट्रीय लोक दल नेता डॉ योगेश जिंदल के अलावा क्षेत्र के सम्मानित खिलाड़ी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।