दाहा - टीकरी - ककडीपुर सडक मार्ग के नवनिर्माण से तीन जिलों को लाभ, सांसद को ज्ञापन देने का निर्णय
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। कस्बा टीकरी में क्षेत्रवासियों की बैठक में दाहा से वाया टीकरी होते हुए ककड़ीपुर तक सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग उठाई गई।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि ,दाहा से वाया टीकरी होते हुए ककड़ीपुर तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया जाना बहुत आवश्यक है। इस सड़क के बनने से शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ के लोगों को काफी लाभ होगा। इसके बनने से मेरठ ,मुजफ्फरनगर और शामली जिले भी आसानी से जुड जाएंगे समय, दूरी और धन की भी बचत होगी तथा ग्रामीण जनता को इसका लाभ मिल सकेगा |बैठक में निर्णय लिया गया कि, बहुत जल्दी एक ज्ञापन सांसद डॉ सत्यपाल सिंह को सौंपा जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता मास्टर सुरेंद्र पाल ने की व संचालन अरुण राठी ने किया। मास्टर विजय सिंह राठी, रमेश, अरुण राठी, राजपाल सिंह, इंद्रपाल, मास्टर सुरेंद्र पाल, मास्टर रविंदर, सुरेंद्र सिंह, धर्मपाल शर्मा, विनोद, ओमपाल, पवन राठी, राममेहर, धर्मवीर, उदल, अमृत लाल दरोगा, सौरभ, राहुल, धर्मवीर, धर्मेंद्र उपस्थित रहे।