थाना पुलिस के गश्ती दल की सक्रियता से ट्रांसफार्मर चोरी होने से बचा

थाना पुलिस के गश्ती दल की सक्रियता से ट्रांसफार्मर चोरी होने से बचा

संवाददाता राहुल राणा

दोघट।  झुंडपुर गांव के जंगल में सोमवार की रात्रि झुंडपुर  मिलाना वाले रास्ते के पास रखे एक विद्युत ट्रांसफार्मर को बदमाशों ने चोरी करने का प्रयास किया, जैसे ही केबिल काटा गया , उसी समय ट्रांसफार्मर के तार आपस में भिड़ने पर जोरदार धमाका हुआ। इसी दौरान मिलाना की तरफ से सरौरा चौकी प्रभारी दलबीर सिंह एक कांस्टेबिल के साथ आ रहे थे। बदमाशों ने समझा कि, पुलिस उन्हें पकडने के लिए उनकी तरफ आ रही है , झटपट जंगल की तरफ भाग निकले। वहीं पुलिस ने बदमाशो का पीछा भी किया लेकिन बदमाश भाग निकलने में कामयाब रहे। 


बताया गया कि, देवराज, बबलू, सचिन आदि के खेतों के पास विद्युत ट्रांसफार्मर रखा हुआ है, रात्रि के समय जब बदमाशो ने उसका केबिल काटा तो उस समय बिजली आई हुई थी, जिस कारण तार आपस में मिलने से धमाका हुआ, तथा पुलिस का ध्यान धमाके की तरफ चला गया, और तत्काल उस ओर किए गए प्रयास के कारण ट्रांसफार्मर सुरक्षित बच गया। इस संबंध में इंस्पेक्टर दोघट किरनपाल ने बताया कि, पुलिस की सक्रियता से ट्रांसफामर चोरी होने से बच गया, मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।