किसानों के हक के लिए गुलाम भारत में आवाज बुलंद करने के लिए सर छोटूराम को हमेशा याद किया जाएगा : देवेंद्र धामा
डाक्टरेट की मानद उपाधि मिलने पर शासकीय अधिवक्ता सुनील पंवार सम्मानित
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | दीनबंधु सर छोटूराम की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन और वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील पंवार को पीएचडी की मानद उपाधि मिलने पर मनाई खुशियाँ और किया सम्मानित |
जाट भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष देवेंद्र धामा की अध्यक्षता में सर छोटूराम की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा बाद में गोष्ठी आयोजित की गई |
वक्ताओं ने सर छोटूराम को गुलाम भारत में भी किसानों की आवाज बुलंद करने वाले तथा अधिकारों के लिए किसानों को जागरूक करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तथा गरीबों के हमदर्द के नाते दीनबंधु के रूप में जाने गये, अद्भुत व्यक्तित्व के धनी बताए गए |
समारोह के दौरान फौजदारी के शासकीय अधिवक्ता सुनील पंवार को एस एस आर विश्वविद्यालय द्वारा विधिवेत्ता के रूप में सम्मानित करने तथा उन्हें पीएचडी की मानद उपाधि दिए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया तथा सम्मानित किया गया |
इस दौरान गोष्ठी का संचालन गजेंद्र हेवा द्वारा किया गया तथा मा नगेन्द्र सिंह, निशांत, अजीत लुहारी, विपिन धनखड, सतेंद्र काठा, रोशन आदि मौजूद रहे |