पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गोवंशों से लदी ट्रक माइल 114 पर पलटने से कई गोवंशों की हुई मौत
मौके पर राहत व बचाव में जुटी पुलिस व यूपीडा टीम
बताते चलें आज सुबह अचानक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 114 पर गोवंशों से भरी ट्रक अचानक पलट गई।
ट्रक में बड़ी संख्या में लदे गोवंशों के चीत्कार से इलाका दहल उठा।
अनहोनी की आशंका में बड़ी संख्या में ग्रामीण जब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पहुंचे तो स्थिति देखकर दहल गए।
इसी बीच थाना प्रभारी धनपतगंज पण्डित त्रिपाठी व यूपीडा की टीम ने पहुंचकर बचाव व राहत कार्य शुरू किया जिसमें गम्भीर रूप से घायल जानवरो के इलाज की ब्यवस्था शुरू करवाई वही मृत जानवरो को किनारे करवाया गया।
जिसकी खबर जनपद के पत्रकारों को होने पर जब थाना प्रभारी धनपतगंज से संपर्क किया गया तो थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने बताया कि पांच गोवंश मरे हुए हैं। अन्य गोवंशों की इलाज उपरांत पडरे गौशाला भेजा गया ट्रक लखनऊ की तरफ से आ रही थी बिहार की तरफ जा रही थी ड्राइवर कंडक्टर व तस्कर मौके से फरार ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है वाहन स्वामी के ऊपर बिधिक कारवाई की जाएगी