ननिहाल में तिलक उत्सव में आए दो युवकों की नदी में डूबने से हुई मौत
वेद प्रकाश मिश्र
गोमती नदी में नहाने गए दो युवक की गोमती नदी मे डूबने से मौत हो गई।कुड़वार थाना के अंतर्गत पूरे पवार के बताए जा रहे युवक।ऋषभ तिवारी 22 पुत्र सिद्धनाथ और अनूप पांडे 23 पुत्र राधेश्याम सोमवार को अपने ननिहाल शिव शंकर तिवारी के यहां तिलक उत्सव में आए हुए थे। आज सुबह युवक गोमती नदी मिटने पुर घाट पर स्नान करने के लिए गए जैसे ही नदी में उतरे अचानक नदी में गड्ढे से गहराई ज्यादा होने के कारण भँवर मे फँस कर दोनों युवक डूबने लगे। वहां मौजूद साथ में आए अन्य दो युवकों ने बचाने के लिए काफी प्रयास किया पर सफलता ना मिलने से चीख पुकार करते घर की तरफ भागे।जब तक लोग वहां पहुंचते दोनो युवक नदी में डूब चुके थे। स्थानीय लोगों के माध्यम से दोनो युवकों को नदी से बाहर निकाला गया।सूचना पर कुड़वार थाने का पुलिस बल व 112 मौके पर पहुँची और एंबुलेंस द्वारा दोनो युवको को जिला अस्पताल भेंजा जहां डॉक्टरों ने उन दो युवकों को मृत घोषित कर दिया।