मोडिफाइड साइलेंसर,काली फिल्म,प्रेशर हार्न और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस की कार्यवाही

मोडिफाइड साइलेंसर,काली फिल्म,प्रेशर हार्न और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस की कार्यवाही

यातायात नियम का पालन करने वाले वाहन चालकों की यात्रा सुगम,सुरक्षित एवं दुर्घटना रहित होती है:चंद्रभान वर्मा

सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाडा़ के अंतर्गत यातायात निरीक्षक चंद्रभान वर्मा ने दलबल के साथ नगर में व्यापक स्तर पर दो चक्का,चार चक्का व भारी वाहनों की जांच पड़ताल करते हुए वाहन चालकों को जागरूक किया,एवं नियम विरूध चालकों पर कार्यवाही भी की,टीआई श्री वर्मा ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहाकि बाईक चालक जब भी सड़क पर आए पहले जांच लें की गाडी के आवश्यक अभिलेख मोजूद है,साथ ही हेल्मेट,लाइसेंस जरूर साथ लेकर वाहन चलाएं,उन्होनें कहाकि मोडिफाइड़ साइलेंसर,प्रेशर हार्न और गाडी चलाते समय शराब का सेवन ना करें,अन्यथा नियमानुसार कार्यवाई सुनिश्चित है।वही चार चक्का वाहन चालकों से कहाकि काली फिल्म का इस्तेमाल ना करें,शराब पीकर वाहन ना चलाए,अन्यथा "ड्रिंक एण्ड ड्राइव"के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।यातायात निरीक्षक ने वाहन चालकों को बताया की समस्त थाने,चौकी पर पीए सिस्टम पर सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान कराया जा रहा है।आम जनमानस को यातायात नियमों का पाठ पढा़या जा रहा है।श्री वर्मा ने बताया की स्टंटबाजों को भी चेतावनी दी जा रही है की स्टंट कदापि ना करें,अन्यथा स्टंटबाजों के विरूध कठोर कार्यवाही की जाएगी।यातायात निरीक्षक ने कहाकि पुलिस आपके सहयोग में आपके साथ है,आप भी सहयोग करें,क्योंकि हम आपकी सुगम और सुरक्षित यात्रा की मंगल कामना करते है।

अभियान के अंतर्गत पयागीपुर से लेकर नगर के अन्य क्षेत्रों में यातायात पुलिस ने सघन चेकिंग करते हुए अनियमित वाहन चालकों का चालान करते हुए,उन्हें दोबारा ऐसा ना करने की हिदायत की।दूसरी तरफ यातायात प्रभारी चंद्रभान वर्मा द्वारा निजी विद्यालय में पहुंचकर विद्यालय में बच्चों को ढो़ने वाले वाहनों की जांच व फिटनेस देखा,साथ ही प्रबंधकों को दिशा निर्देश देते हुए कहाकि प्रशिक्षित ड्राईवर व वाहन के अभिलेखों के साथ ही ओवरलोडिंग नही करेगें।