हेमनापुर ग्राम पंचायत में सांसद जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुआ          

हेमनापुर ग्राम पंचायत में सांसद जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुआ          

 सुलतानपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुलतानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र दौरे के तीसरे  दिन शुक्रवार को विकास खण्ड बल्दीराय के ग्राम सभा हेमनापुर के वलीपुर बाजार के खेल मैदान पर जन चौपाल लगाकर 150 फरियादियों की समस्याओं को निस्तारित किया।इस दौरान उन्होंने बिजली,जलनिगम, नलकूप, जमीनी विवाद, आवास,शौचालय,कृषि,पीडब्लूडी आदि विभागों की मिली शिकायतों को वहां मौजूद विभागीय अधिकारियों से तत्काल निस्तारित करने को कहा।
यहां पर लोगों को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती गांधी ने कहा हमने अपने क्षेत्र में 70 से 80 हजार लोगों के जमीनी व अन्य विवादों  का समाधान किया है।उन्होंने कहा मैं हर 15 दिन में आती हूं तीन दिन रहती हूं।इस दौरान विकास खंडों में चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान कराती हूं। मैं कभी किसी का नाम,जाति और कौम पूछे सबका काम व मदद करती हूँ ।इस मौके पर के के पांडे पी डी , उप जिला अधिकारी विदुषी सिंह, वी.डी.ओ.बल्दीराय  सत्यनारायण सिंह, ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, मीडिया प्रभारी  विजय कुमार रघुबंसी, शशि कान्त पान्डेय, विकास शुक्ला भाजपा नेता, गौरव शुक्ला,अवधेश दुबे  मण्डल अध्यक्ष पीपरगांव ,सुधांशु मिश्रा, जग प्रसाद वर्मा, प्रदीप पांडे ,सीडीपीओ बल्दीराय, डॉ  रामकिशोर मिश्रा, थाना अध्यक्ष आर वी सुमन ,चौकी इंचार्ज विजय कुमार गुप्ता आदि अधिकारीगण व ग्रामवासी लोग मौजूद रहे।