देश को आजादी मिलने के बाद जब से प्रधानी का कार्यकाल लागू हुआ तब से लेकर आज तक नहीं हो सका था इस मोहल्ले में कोई निर्माण

देश को आजादी मिलने के बाद जब से प्रधानी का कार्यकाल लागू हुआ तब से लेकर आज तक नहीं हो सका था इस मोहल्ले में कोई निर्माण

कुड़वार /सुल्तानपुर

कुड़वार ब्लाक के हरखपुर ग्राम सभा में  एक मोहल्ले में जहा आजादी से लेकर  आज तक कोई भी खड़ंजे का निर्माण नही हो पाया था वही सन्नान बाबा प्रधान पद पाते ही उस  मोहल्ले में खड़ंजे  का निर्माण कराने को लोगों को आश्वासन दिया था और वहा खड़ंजा का निर्माण पूरा कराया गया। जिससे मोहल्ले वासी के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिल रही है और मोहल्ले वासी और गांव वासियों ने प्रधान की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें और इस ग्राम सभा को ऐसे ही प्रधान की जरूरत है। जिससे हमारे गांव का विकास हो सके और सारी समस्याएं गांव की गांव की नाली खड़ंजा और जो भी कुछ समस्याएं हो वहां दूर हो सके। ग्राम वासियों ने बताया कि जब से देश को आजादी  मिली तब से मोहल्ले में कोई भी निर्माण नहीं हुआ। तब से यहां कितने लोग प्रधान पद पर रहे और हट भी गए लेकिन कोई भी इस मोहल्ले में  खड़ंजे का निर्माण नहीं करवाया। ऐसे ही इस ग्राम सभा ने बहुत से मोहल्ले वा रोड वा  नाली हैं जो कि आज तक निर्माण नहीं हो सका था यह काम सन्नान बाबा ने अपने अंदाज में बखूबी काम को अंजाम दिया ऐसे में ग्राम वासियों ने बताया कि हम सबको ऐसे प्रधान की जरूरत है जो कि हमारे मजबूरियों को समझें और उसका निस्तारण जल्द से जल्द कराएं