यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम, टॉप टेन लिस्ट में जैन इंटर कालेज के ऋषभ को मिला 9 वां स्थान

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम, टॉप टेन लिस्ट में जैन इंटर कालेज के ऋषभ को मिला 9 वां स्थान

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में क्षेत्र के हाईस्कूल व इंटर कालेजों का रिजल्ट बेहतर रहा। वहीं जैन इंटर कालेज के इंटर विज्ञान के छात्र ऋषभ चौधरी ने जनपद की टॉप टेन लिस्ट में 9 वां स्थान प्राप्त किया।

कस्तूरबा कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या कृष्णा रानी ने बताया कि, हाईस्कूल में प्राची ने 86.5 प्रतिशत, मोनिका ने 85 प्रतिशत और दीपा ने 82.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इंटरमीडिएट में नीतू यादव ने 83 प्रतिशत, सिमरन ने 79 प्रतिशत और सलोनी ने 77.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जैन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य प्रशांत जैन ने बताया कि ,कालेज का परिणाम बेहतर रहा। इंटरमीडिएट के छात्र ऋषभ चौधरी ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में नौवां स्थान प्राप्त किया है। राजकीय हाई स्कूल मुबारिकपुर की प्रधानाचार्या रीता राठौर ने बताया कि विद्यालय का हाई स्कूल परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सामिया ने 80 प्रतिशत, सादिया ने 79 प्रतिशत, आराध्या ने 72 प्रतिशत और शिवानी ने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 

एमएम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शिवकुमार शर्मा ने बताया कि, हाई स्कूल में रोबिन ने 91.6 प्रतिशत, सोनू ने 80 प्रतिशत और रोहित ने 76.1 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इंटरमीडिएट में अंशु सैनी ने 85 प्रतिशत, अंकुश ने 80.6 प्रतिशत और सना ने 78.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। गांधी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य उमेश कुमार ने बताया कि, हाई स्कूल में वैष्णवी ने 84 प्रतिशत, बुलबुल कुमारी ने 82 प्रतिशत और सोनाक्षी ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इंटरमीडिएट में खुशी ने 81 प्रतिशत, पुनीत ने 78 प्रतिशत, दिया ने 77 प्रतिशत और बबीता ने 76.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

 जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरौद के प्रधानाचार्य नरेन्द्र धामा ने बताया कि परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल परिणाम में तनिष्का ने 90 प्रतिशत, आसमीन 89 प्रतिशत, आरजू 85.5 प्रतिशत, शाहिना ने 82.5 प्रतिशत और नेहा ने 82.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। विद्या निकेतन गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या रेनू जैन ने बताया कि हाई स्कूल में प्रियांशी ने 87.5, निधि ने 82.4, सानिया ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इंटर विज्ञान में ईशिका ने 83, चंचल ने 80.2 और तन्नु ने 74.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इंटर कला वर्ग में पायल ने 69, सना और खुशी ने 67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।