मीठे बोल और प्रेम पूर्ण व्यवहार करना एक महंगा शौक , इसे जरूर अपनाएं : रवि शास्त्री

मीठे बोल और प्रेम पूर्ण व्यवहार करना एक महंगा शौक , इसे जरूर अपनाएं : रवि शास्त्री

विभिन्न संस्थाओं में जाकर योग शिविर की सफलता का आह्वान

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। क्षेत्र के मलकपुर और बडौत की शिक्षण संस्थाओं में योग एवं चरित्र निर्माण के आवासीय शिविर में आने का आह्वान करते हुए  जिला आर्य प्रतिनिधि सभा मंत्री रवि शास्त्री ने कहा कि, मंहगा शौक गाड़ी, बंगला, कार आदि कुछेक के लिए हो सकते हैं किंतु मीठे बोल और प्रेमपूर्ण व्यवहार से मंहगा शौक कोई दूसरा नहींं। कहा कि, इसको अपनाने वाला हर किसी का चहेता व प्रशंसा का पात्र बन जाता है। 

योग एवं चरित्र निर्माण का आवासीय शिविर ,जून माह में शुरू होगा, जिसके लिए प्रचार प्रसार करते हुए जनता वैदिक इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जिला मंत्री ने कहा, मधुर वाणी बोलना और प्रेम पूर्ण व्यवहार करना एक महंगा शौक है ,जो हर किसी के बस की बात नहीं है।जब अपना मन दुखी और असहज हो और उस समय भी कड़े शब्द न बोलना और हंसते रहना ही परीक्षा में सफलता का प्रमाण है,क्योंकि अपने खराब मूड को बदलने के बहुत मौके मिलेंगे, पर अपने शब्दों को बदलने के लिए मौका नहीं मिलेगा, इसलिए विद्यार्थी मधुर वाणी बोलना एवं प्रेम पूर्ण व्यवहार का शौक अपनाएं, तभी विद्यार्थी जीवन सफल होगा।

इस दौरान एससी बोस विद्यापीठ बड़ौत, महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल मलकपुर आदि में भी जनसंपर्क किया गया। प्रधानाचार्य डॉ यशपाल शास्त्री, प्रधानाचार्य अरुण कुमार शर्मा, प्रबंधक राजेंद्र आर्य, रामबली तोमर, उपेंद्र पवार, अर्चना चौधरी , नीलम सिंह, कपिल आर्य, सुधीर चिकारा, सुशील त्यागी, मनीषा आदि उपस्थित रहे।