एनीमिया के बारे में छात्र छात्राओं को किया जागरूक, वितरित की दवाई

एनीमिया के बारे में छात्र छात्राओं को किया जागरूक, वितरित की दवाई

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली। स्थानीय सर्व हितकारी इंटर कॉलेज मे शनिवार को एनीमिया मुक्त भारत प्रोग्राम के तहत सीएचसी बिनौली की आरबीएसके टीम ने किशोर व किशोरियों को निशुल्क फोलिक आयरन की टैबलेट वितरित करते हुए उनके फायदों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। 

सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बिनौली की आरबीएसके टीम ने बिनौली ब्लॉक की अधिकतर शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रम किए जा रहे हैं।कालेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक प्रतिनिधि अमित धामा ने किया।इस दौरान कॉलेज में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के किशोर एवं किशोरियों को आयरन व फॉलिक ऐसिड की नीली गोली वितरित की गई। 

इस अवसर पर डॉ संजीव ने छात्र छात्राओं को बताया कि, ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान सप्ताह मे एक बार यह नीली गोली जरूर लेनी है। बताया कि,प्रत्येक प्राइमरी व कंपोजिट स्कूल में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्र छात्राओं को सप्ताह मे गुलाबी गोली लेनी है। इस दौरान उन्होंने स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के एम्बेसडर प्रधानाचार्य प्रेमचंद यादव व प्रीति रत्न, सविता सिंह, अंशु, पूजा, सलैकचंद, प्रमोद कुमार सहित सभी शिक्षकों को विफ्स रजिस्टर प्रति कक्षा अनुसार दिए गये।