भागवत में कृष्ण लीलाएं सुनकर भावविभोर हुए श्रद्धालु ,अहिरान शिवमंदिर में कथा का पांचवां दिन

भागवत में कृष्ण लीलाएं सुनकर भावविभोर हुए श्रद्धालु ,अहिरान शिवमंदिर में कथा का पांचवां दिन

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे के अहिरान शिवमंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन कथा व्यास योगेश कौशिक महाराज ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाएं और गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया।इस दौरान भावविभोर हुए श्रोताओं ने कृष्ण राधा के भजनों पर नृत्य भी किया।

महिला कीर्तन मंडली भूमिया धाम के तत्वाधान में कस्बे के अहिरान मोहल्ले के प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में कथा व्यास योगेश कौशिक ने कहा कि, भगवान श्री कृष्ण की सब लीलाएं भगवान ने जन्म से और लगभग सात साल तक की आयु में की। भगवान ने राक्षसों का अंत करके भक्तों को भयमुक्त किया। उन्होने गोवर्धन पर्वत को अपनी अंगुली पर उठा लिया।गोकुल वासियों की रक्षा की। 

कहा कि, भगवान तो भाव के भूखे होते हैं, जो भगवान को भाव से पुकारता है, भगवान उसका कल्याण करते हैं। वे किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करते, जो भी शरण में जाता है, चाहे वह किसी भी जाति से हो, किसी भी धर्म को मानता हो, छोटा हो बड़ा हो गरीब हो, धनवान हो, जो भी श्रद्धा भाव से भगवान के चरणों में जाता है, भगवान उसके दुखों का हरण कर लेते है। कथा में बडी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं व पुरूष शामिल रहे।