जिला पंचायत से दो वाटर कूलर व कचहरी मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग, मिला आश्वासन

जिला पंचायत से दो वाटर कूलर व कचहरी मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग, मिला आश्वासन

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। संसाधनों के अभाव व बजट की कमी के बावजूद जनपद न्यायालय में दो बडे वाटर कूलर और कोर्ट रोड के पुनर्निर्माण का आश्वासन दिया जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जय किशोर ने। वकीलों के प्रतिनिधिमण्डल नें जिला पंचायत अध्यक्ष ममता किशोर की अनुपस्थिति में उनके पति जय किशोर को दिए ज्ञापन में उक्त मांग की गई थी। 

जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती ममता किशोर की अनुपस्थिति में उनके पति जिला पंचायत सदस्य जयकिशोर से अधिवक्तागण का एक प्रतिनिधि मंडल जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकुमार तोमर व महामंत्री कपिल कुमार डेढा के नेतृत्व में जिला पंचायत कार्यालय में मिला तथा ज्ञापन देकर कचहरी परिसर में जिला पंचायत से अधिवक्तागण व वादकारियो के हितार्थ कार्य कराने की मांग की गयी। जिला बार अध्यक्ष रामकुमार तोमर ने जिला न्यायालय के सम्मुख वाली सडक के पुनर्निर्माण  के अलावा समुचित  प्रकाश व्यवस्था हेतु कचहरी परिसर में एक दर्जन लाईट लगवाए जाने तथा दो बडे वाटर कूलर लगवाने की मांग रखी गई। 

चेयरमैन पति जयकिशोर ने कहा कि, संसाधनो व बजट की कमी के बावजूद जनहित से जुड़ी सभी मांगें पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। महामन्त्री कपिल डेढा ने विश्वास व्यक्त किया कि, चेयरमैन पति जिला पंचायत सदस्य से उनकी वार्ता सफल रही, उन्हें विश्वास है ,उनके द्वारा दिये ज्ञापन की मांग पूर्ण होंगी। इस मौके पर एड देवेन्द्र आर्य, आजाद धामा, योगेन्द्र कुमार, प्रदीप नैन, प्रवेश दीक्षित,फिरोज खान, हरेन्द्र तोमर, महेश रंगा, समोद पंवार, सचिन शर्मा, हर्ष शर्मा आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।