रमाला पुलिस ने एक तीर से दो निशाने साधे अपने क्षेत्र में हुई लूट का मोबाइल व मुजफ्फरनगर के फुगाना क्षेत्र में चोरी हुई बाइक को किया बरामद
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | थाना रमाला पुलिस ने न केवल 24 घंटे के भीतर लूटा हुआ मोबाइल बरामद किया बल्कि मुजफ्फरनगर के फुगाना थाना क्षेत्र से चोरी की गई मोटर साइकिल सहित तीन लुटेरों को धर दबोचा |
एक तीर से दो निशाने साधते हुए थाना रमाला पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब बाइक सवार तीन युवकों द्वारा की गई मोबाइल लूट
की रिपोर्ट पर बदमाशों को पकड़ने के लिए योजना को अंजाम दिया | क्षेत्र के बूढपुर गाँव के विकास पुत्र हरबीर के खेतों पर काम कर लौट रहे नौकरों के साथ मारपीट करते हुए एक नौकर प्रवीण का मोबाइल भी छीन लिया |
एसआई संजीव कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने शामली जनपद के भारसी गाँव निवासी गौरव व दिनेश तथा भभीसा गाँव के नरेंद्र को गिरफ्तार कर लूटा हुआ मोबाइल तथा मुजफ्फरनगर के फुगाना थाना क्षेत्र से चोरी की गई मोटर साइकिल भी बरामद की |