संचारी रोगों की रोकथाम हेतु छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

संचारी रोगों की रोकथाम हेतु छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली। तेड़ा के आर्य विद्यालय इंटर कालेज में शनिवार को सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं डायरिया रोको अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली।रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्या डा मनीषा मिश्रा ने विद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया। 

तेड़ा गांव में रैली के दौरान छात्र छात्राओं ने सौ रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ सफाई, स्वस्थ रहेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया आदि नारों के द्वारा जागरूक किया। पूरे गांव में घूमते हुए छात्र छात्राओं ने लोगों को बरसात में होने वाली इन संक्रामक बीमारियों के विषय में जागरूक किया तथा संक्रमित रोगों से बचने के उपाय भी बताये। इस दौरान  अनिरुद्ध सिंह, अंकिता सिंह, हेमंत कुमार, मिथिलेश कुमार, पलटूराम, लेखराज, सोनू आदि मौजूद रहे।