अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने नववर्ष की कार्य पर किया मंथन

मालवीय जयंती से शुरू होंगे नये साल के कार्यक्रम
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | जनपद के पदाधिकारियों के सम्मेलन में नगर अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा द्वारा वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की गई | सम्मेलन में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा व महामंत्री अमित ने बताया कि, भगवान परशुराम एवं मालवीय जी के जीवन दर्शन पर जनपद के सभी ब्लॉकों से होती हुई शांति सद्भावना एकता पदयात्रा निकाली जाएगी।
बताया कि, मालवीय जयंती 25 दिसंबर, पदयात्रा फरवरी अंतिम सप्ताह, महासम्मेलन अप्रैल प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा |
संरक्षक घनश्याम शर्मा एवं विजयपाल शर्मा ने अभी से ही समितियां बनाकर तैयारी व सहयोग लेने की अपील की। प्रदेश सचिव इंजी लोकेश वत्स एवं कोषाध्यक्ष राधेश्याम भारद्वाज ने बताया ,प्रदेश के राजनीतिज्ञों, समाजसेवियों, शिक्षा खेल के क्षेत्र में स्थान बनाने वाले महानुभावों को सादर आमंत्रित किया जाएगा तथा प्रत्येक पदाधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी |
अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने एवं संचालन नगर अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने किया |ब्राह्मण समाज के 84खाप चौधरी सुभाष शर्मा ने हाथ उठा कर इस अवसर पर कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए योजना बनाने पर अग्रिम बधाई दी। सम्मेलन में शिवकुमार शर्मा तहसील अध्यक्ष मुकेश शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष सतीश कौशिकखेकडा, कृष्ण पाल शर्मा ब्लॉक बड़ोत, रविंद्र शर्मा सिनोली, जगदीश शर्मा रणछोड़, रजनीश शर्मा पुषार, योगेश सोती ब्रजमोहन , राजेंद्र शर्मा सचिव मंडी समिति, विक्रम शर्मा पूर्व प्रधान आदि ने भी विचार व्यक्त किए |