बसौद में शहादत दिवस पर 17 जुलाई को श्रद्धांजलि कार्यक्रम, इसबार सम्मान समारोह रहेगा स्थगित

••बसौद के जांबाज शहीदों का इतिहास संजोए क्रांति पत्रिका का हुआ संपादन

बसौद में शहादत दिवस पर 17 जुलाई को श्रद्धांजलि कार्यक्रम, इसबार सम्मान समारोह रहेगा स्थगित

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत। महाक्रांति ग्राम बसौद में युवा चेतना मंच की बैठक में गांव 17 जुलाई को मनाये जाने वाले शहादत दिवस कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा के बाद सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि, शहादत दिवस पर गांव में क्रांति द्वार पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, साथ ही इस बार  कोई सम्मान समारोह भी आयोजित नहीं किया जायेगा।

बता दें कि, मुस्लिम बहुल गांव बसौद प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 ई की क्रांति का ऐतिहासिक स्थल है। यहाँ प्रत्येक वर्ष युवा चेतना समिति शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित करती रही है। 

इस दौरान बैठक में गाँव के गौरवशाली इतिहास पर भी प्रकाश डाला गया और सभी को कान्ति पत्रिका भेंट की गयी, जिसमें बसौद के इतिहास को दर्शाया गया है। पत्रिका के सम्पादन के लिये पत्रिका के पदाधिकारियों का आभार भी व्यक्त किया गया। अध्यक्षता मंच संस्थापक मास्टर सत्तार अहमद ने की। इस अवसर पर महासचिव समीर अहमद, डा नय्यूम, डा  तसलीम, गुलजार, मास्टर मुरसलीन, गुड्डू, जकी चौधरी, खालिद, सचिन, बाबर, खादिम, कासिम, यासीन, राशिद आदि रहे।