पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं सरदार पटेल की मनाई गई जयंती।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं सरदार पटेल की मनाई गई जयंती।

शिवगढ़,रायबरेली। विकासखंड के शिवली चौराहा स्थित कांग्रेस पार्टी शिवगढ़ ब्लॉक कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा के नेतृत्व में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती मनाई गई। गौरव मिश्रा ने कहा कि आयरन लेडी कहीं जाने वाली देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के अन्दर गजब की दूरदर्शिता थी। भारतरत्न श्रीमती इंदिरा गांधी की पुन्यतिथि पर उन्हें शिवगढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी नमन करती है। वहीं श्री मिश्रा ने
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज समूचे राष्ट्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। सरदार पटेल आजाद भारत के पहले उप प्रधानमंत्री थे। देश की आजादी में सरदार पटेल ने अभूतपूर्व योगदान दिया। जिसके बाद अंग्रेजो की गुलामी से आजाद हुए भारत में सरदार पटेल को देश के पहले प्रधानमंत्री के तौर पर देखा जाने लगा था। कांग्रेस में लगभग सभी चाहते थे कि सरदार पटेल प्रधानमंत्री बने लेकिन महात्मा गांधी के कहने मात्र से उन्होंने प्रधानमंत्री बनने की रेस से अपना नाम वापस ले लिया। वहीं शिवगढ़ क्षेत्र के आदर्श कृषक विद्यालय भौसी, न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कालेज भवानीगढ़, श्री शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कालेज शिवगढ़, सरस्वती शिशु मन्दिर शिवगढ़, बीआरसी शिवगढ़, केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़,शैल अवधेश पब्लिक हाई स्कूल खजुरों, श्रीमती रामदुलारी,पंचम लाल पब्लिक हाईस्कूल असहन जगतपुर, श्री गुरुदेव उमाशिव उमाशिव मनोरमा देवी बालिका इण्टर कॉलेज शिवगढ़ में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई।