भाई की दहेज मुक्त शादी कराके अंकित शुक्ला ने पेश की मिसाल

भाई की दहेज मुक्त शादी कराके अंकित शुक्ला ने पेश की मिसाल

शादी के समय शगुन में 1रूपये और नारियल लेकर दिए सात वचन, और लिए सात फेरे,दहेज मुक्त शादी को दिया बढ़ावा

रमेश बाजपेई 

रायबरेली। जनपद में एक परिवार ने ऐसी मिसाल पेश की जो चर्चा का विषय बनी हुई है जहां अंकित शुक्ला ने अपने भाई के विवाह को एक मिसाल की तरह रचाया समाज में दहेज आज एक अभिशाप हो गया है कई लोग सरकारी नौकरी लग जाने के बाद उनके रवैये में ही परिवर्तन हो जाता है और शादी करने के दौरान दहेज में मोटी रकम और चार पहिया गाड़ी देने वाले परिवार की बेटी से ही शादी करने के लिए तैयार होते हैं ऐसी संकीर्ण सोच और दहेज लोभी लोगों के लिए एक दहेज मुक्त शादी का संदेश देने के लिए कुसुम्भी निवासी समाजसेवी मनोज शुक्ला ने पुत्र चि0 अश्वनी शुक्ला के विवाह में दहेज के नाम शगुन पर ₹1 व नारियल लेकर वर -वधु ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में एक दूजे को वरमाला पहनाकर अपने नए जीवन की शुरुआत की।और अपने समाज गांव में एक मिसाल कायम की देश में एक ओर दहेज के नाम पर बहुओं और बेटियों को प्रताड़ित करने मारपीट व दहेज हत्या के जहां मामले सामने आ रहे है वही कुछ लोग दहेज न लेकर दहेज मुक्त शादी को बढ़ावा दे रहे है ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के रायबेरली में देखने को मिला है जिसमें वर पक्ष की ओर से दहेज प्रथा जैसी कुरीति को खत्म करने की पहल करते हुए समाज मे एक नई मिसाल पेश की है रायबरेली निवासी मनोज शुक्ला के पुत्र अश्वनी शुक्ला की शादी पुत्री वर वधु दुबेपुर निवासी प्रमोद बाजपेई की पुत्री नित्या के साथ तय हुई जिसमें वर पक्ष ने दहेज लेने से इनकार कर दिया और दहेज प्रथा खत्म करने की बात की और शादी में नेग के रूप में एक रुपया और नारियल लेने की बात रखी । जिसमें दोनों परिवारों ने मिलकर इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए समाज मे व्याप्त कुरीतियों को मिटाने का संदेश देते हुए समाज मे एक नई मिसाल पेश की है मनोज शुक्ला के पिता अनिरुद्ध शुक्ला सेना से रिटायर्ड कर्मचारी है वही लड़की के पिता मजदूरी का कार्य करते है और लड़की ने स्नातक किया हुआ है दहेज मुक्त विवाह कर समाज के दहेज लोभियों ‌के लिए गहरा संदेश दिया।अंकित शुक्ल वर्तमान में समाज के युवाओं में दहेज मुक्त शादी करने की संख्या को लगातार बढ़ा रहे है।वर- वधु को आशीर्वाद देने वालों में अतिथि राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं अभिषेक दीक्षित भाजपा वरिष्ठ नेता ओम तिवारी ,पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन प्रदेश अध्यक्ष A.K दीक्षित सहित अनेक लोग मौजूद रहे।