निरहुआ का छलका दर्द: बोले- 'नेता जी जैसे विरले ही पैदा होते हैं

निरहुआ का छलका दर्द: बोले- 'नेता जी जैसे विरले ही पैदा होते हैं
अजय कुमार मिश्र
आजमगढ़ : आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव धरती से जुड़े नेता थे। देश के लिए अपूरणीय क्षति है नेता जी का जाना, मेरे दिल में हमेशा जीवित रहेंगे नेता जी।आजमगढ़ में मुलायम सिंह के निधन से हर कोई मर्माहत है। सपा के पदाधिकारी अथवा कार्यकर्ता रहे या अन्य किसी भी दल का नेता सभी मुलायम के निधन के बाद शोकाकुल होकर संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश के लिए अपूरणीय क्षति है नेता जी का जाना, मेरे दिल में हमेशा जीवित रहेंगे नेता जी। दिनेश लाल यादव ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव धरती से जुड़े नेता थे।
            वह ऐसे नेता थे जिनके निधन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति तक ने शोक व्यक्त किया। उनके जैसा नेता धरती पर विरले ही पैदा होते हैं। हर दल, जाति व समाज के लोग नेता जी को सम्मान देते थे। जमीन से जुड़ कर उन्होंने संघर्ष किया, यही कारण रहा कि वे प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री बने और देश के रक्षामंत्री पद तक की जिम्मेदारी को निभाया। आज भले ही वे जीवित नहीं हैं लेकिन हमारे दिल में हमेशा जीवित रहेंगे। 2003 में नेता जी से मिला था, उन्होंने ही मुझे यशभारती सम्मान देने की घोषणा की थी। यह अलग बात है कि अखिलेश यादव की सरकार में वह सम्मान मुझे मिला। देश की राजनीति में उनका कद कितना बड़ा था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हर कोई नेता जी के निधन से स्तब्ध व दुखी है।