ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक संपन्न

बैठक में सदस्यों को मिला परिचय पत्र एवं सदस्यता प्रमाण पत्र बैठक में राहत कोष बनाने पर सभी सदस्यों ने किया समर्थन

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक संपन्न
अजय कुमार मिश्र
बिंद्रा बाजार, आजमगढ़
 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील इकाई मेहनगर,आज़मगढ़ की एक बैठक रविवार को बिंद्रा बाजार स्थित अमरावती कंप्यूटर सेंटर पर कीगई । बैठक में संगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए तहसील अध्यक्ष श्री अजय कुमार मिश्र ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता एक जोखिम भरा कार्य है, ग्रामीण पत्रकार , ग्रामीण अंचलों की खबरों को अपने कलम के माध्यम से ऊपर तक पहुंचाकर  समाज एवं ग्रामीण अंचलों के  विकास में अहम भूमिका निभाता है। इसी के साथ ही तहसील अध्यक्ष ने अपने तहसील के सदस्यों के साथ मिलकर एक राहत कोष बनाने की बात रखी। जिस पर सभी सदस्यों ने एक स्वर से समर्थन किया। इसके साथ ही समीउल्लाह आजमी, कृपा शंकर राय आदि सदस्यों ने भी अपने अपने विचारों को रखा । बैठक में
 एसोसिएशन के द्वारा सभी पत्रकारों को सदस्यता प्रमाण पत्र एवं परिचय पत्र का वितरण गया ।  बैठक का संचालन करते हुए अशोक विश्वकर्मा ने सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने की बात कही । बैठक के अंत में अजय गुप्ता एवं राजेंद्र प्रसाद ने सामूहिक रूप से आए हुए, सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।
    इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद, विनोद कुमार गुप्ता ,अजय गुप्ता ,आबू जैद, अजीत अस्थाना, कृपाशंकर राय , अंगद सरोज, महेंद्र कुमार प्रथम, डॉ धनीराम ,प्रमोद विश्वकर्मा, फरहान अहमद, समीउल्लाह आज़मी,राजेंद्र कुमार ,महेंद्र कुमार, संजय जयसवार, नवरंगी प्रजापति सहित भारी संख्या में ग्रामीण पत्रकार बंधु उपस्थित रहे ।