सवाईकल कैंसर, हेपेटाइटिस-बी व टाइफाइड की रोकथाम को बैठक

सवाईकल कैंसर, हेपेटाइटिस-बी व टाइफाइड की रोकथाम को बैठक
विश्व जन कल्याण मिशन नेकी लोगों में जागरूकता फैलाने की अपील

शामली। शहर के चौधरी चरणसिंह बारात घर में सोमवार को विश्व जन कल्याण मिशन द्वारा सवाईकल कैंसर, हेपेटाइटिस-बी एवं टाइफाइड को लेकर ग्राम एवं ब्लाक स्तर पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद आंगनवाडी कार्यकत्रियों से लोगों को इन बीमारियों के प्रति  जागरूक करने का आहवान किया गया।
जानकारी के अनुसार विश्व जन कल्याण मिशन द्वारा सोमवार को शहर के टंकी रोड स्थित चौधरी चरणसिंह बारातघर में महिलाओं में तेजी से फैल रहे सवाईकल कैंसर की रोकथाम हेतु कैंपों के आयोजन के विशय में महिला एवं बाल विकास विभाग शामली के साथ आंगनवाडी कार्यकत्रियों के लिए ग्राम स्तर पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मिशन के अध्यक्ष आचार्य मनोज द्वारा जिला कार्यक्रमाधिकारी बाबर खान के साथ ग्राम स्तर पर आंगनवाडी कार्यकत्रियों के साथ जागरूकता कैंपों के विषय में चर्चा की गयी।  आचार्य मनोज ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकडे भी भयावह है जो चिंता का विषय है, भारत में भी यह बीमारी तेजी से फैल रही है। अगर समय रहते इस जानलेवा बीमारी पर ध्यान न दिया गया तो स्थिति बहुत भयानक हो सकती है इसलिए इस दिशा में सबको मिलकर तथा इस काम को मिशन के रूप में लेना होगा। इसी के साथ-साथ हेपेटाइटिस-बी एवं टाइफाइड के प्रति भी लोगों को जागरूक करना होगा। इस अवसर पर सीडीपीओ ममता, हिमांशु गौतम, राहुल, रेणू, पवित्रता आदि भी मौजूद रहे।