भाजपा को वोट न देने पर प्रधान ने तुडवा दिया मकान व पूजाघर

भाजपा को वोट न देने पर प्रधान ने तुडवा दिया मकान व पूजाघर

सोंटा निवासी दंपत्ति ने लगाया आरोप, डीएम से कार्रवाई की मांग
रहने के लिए आवास की सुविधा दिलाने की भी गुहार लगाई
शामली। गांव सोंटा निवासी एक दंपत्ति ने गांव प्रधान पर भाजपा को वोट न देने पर उत्पीडन करने व उनका मकान व पूजा घर तोडने का आरोप लगाते हुए डीएम से दबंगों पर कार्रवाई करने तथा उन्हें रहने के लिए आवासीय सुविधा दिलाए जाने की गुहार लगायी है। जानकारी के अनुसार गांव सोंटा निवासी राजू कश्यप व उसकी पत्नी सतबीरी ने सोमवार को अन्य ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह निर्धन और मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। राजू का आरोप है कि गांव प्रधान भाजपा को वोट न देने पर उसका व उसके परिवार का उत्पीडन कर रहा है। गांव प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिकर उसका मकान व पूजा घर भी तोड दिया है जबकि वह करीब 30-40 सालों से उक्त स्थान पर परिवार के साथ रह रहा है। उसकी फूस व पुआल से बनी छत, बिटौडे, टाटे आदि भी तहस नहस कर दिया गया है, वहीं सार्वजनिक शौचालय को भी गांव प्रधान ने तुडवा दिया है जिससे उनके रहने की समस्या खडी हो गयी है। उसने इस संबंध में कई बार प्रार्थना पत्र भी दिए लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। पीडित का कहना है कि उसके पास अब कोई आवासीय सुविधा नहीं है जो थोडी बहुत है, उसमें उसके परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं, उनके पशु बांधने तक की जगह नहीं है। पीडित ने डीएम से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने व उनके रहने के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने की गुहार लगायी है। इस मौके पर चौ. महेन्द्र सिंह, इंद्रपाल, रामफल, नफेसिंह, प्रकाश, ़ऋषिपाल, नरेश, मलखान सिंह, प्रदीप कुमार, सेवाराम, आदेश कुमार आदि भी मौजूद रहे।