त्यौहार सीजन में व्यापारियों को परेशान कर रहे विभागीय अधिकारी
शामली। व्यापारी सुरक्षा फोरम ने त्यौहारी सीजन में सरकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा चेकिंग, सैंपल लेने के नाम पर व्यापारियों पर रौब गालिब कर परेशान व व्यापार को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए सभी जांच पडताल त्यौहार के बाद किए जाने की मांग की, साथ ही जांच से पूर्व व्यापारी को इस संबंध में जानकारी देने का भी मांग उठाई। जानकारी के अनुसार व्यापारी सुरक्षा फोरम की एक बैठक शुक्रवार को गौशाला रोड स्थित मंगलम फर्नीचर पर जिलाध्यक्ष संजय संगल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला महामंत्री प्रदीप विश्वकर्मा ने कहा कि दो सालों में कोरोना महामारी के चलते व्यापार चौपट हो गया था लेकिन इस बार व्यापार में बढोत्तरी के आसार हैं लेकिन जैसे ही त्यौहारी सीजन शुरू हुआ वैसे ही सरकारी विभाग के अधिकारी ज्यादा एक्टिव हो गए, चाहे वह ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चालकों के चालान काटने का मामला हो, खाद्य विभाग द्वारा मिठाई की दुकानों पर पहुंचकर सैंपल भरने का काम। जीएसटी विभाग भी पीछे नहीं है वह भी इस त्यौहार के मौके पर रौब गालिब का व्यापारियों को परेशान करने का काम कर रहा है। ऐसे में दुकानदारी पर भी विपरीत प्रभाव पडता है और व्यापारी भी परेशान होता है। व्यापारी सुरक्षा फोरम के सामने इस तरह की कई समस्याएं आई हैं जिसके लिए कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्हानें मांग की कि यदि विभागीय अधिकारी किसी दुकान पर जांच के लिए आते हैं तो इसकी सूचना पूर्व में ही व्यापारी को दी जाए अथवा त्यौहार सीजन के बाद इस कार्य को किया जाए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का उत्पीडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में मदनलाल, विकास संगल, आकाश वर्मा, राहुल वर्मा, विपिन मित्तल, वैभव गोयल, सुमेश मित्तल, मुकेश जांगिड, मनोज शर्मा, देवराज, प्रभात कुमार, राजकुमार बंसल आदि भी मौजूद रहे।