डीएम ने की बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा प्रत्येक माह किया जाए पांच-पांच विद्यालयों का निरीक्षण

डीएम ने की बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा प्रत्येक माह किया जाए पांच-पांच विद्यालयों का निरीक्षण
शामली। डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा एवं मध्यान्ह भोजन योजना के तहत गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम ने प्रत्येक माह पांच-पांच विद्यालयों का निरीक्षण करनेके दिशा निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार को डीएम ने कलेक्ट्रेट में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा एवं मध्यान्ह भोजन योजना के तहत गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स, आपरेशन कायाकल्प, मिशन प्रेरणा, निपुण भारत मिशन और जनपद में विद्यालयों के निरीक्षण कराए जाने हेतु समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा ने एजेंडा बिंदु के अनुसार जनपद के अधिकारियों को आपरेशन कायाकल्प, जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण आदि के संबंध में डीएम को अवगत कराया। डीएम ने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक माह 5-5 विद्यालयों का निरीक्षण करने, आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत गैप को जल्द से जल्द पूरा करने, निपुण भारत मिशन को पूर्ण करने हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को अच्छा काम करने वाले शिक्षकों का सम्मेलन कराए जाने, मिड डे मील की नियमित जांच करने के साथ-साथ स्कूलों मेंहेल्थ चेकअप शिविर के आयोजन के निर्देश दिए। बीएसए ने बताया कि मिड टर्म अचीवमेंट सर्वे 22 नवम्बर को होना प्रस्तावित है, जनपद के 64 विद्यालयों में यह सर्वे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्वे कराने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है जिसमें डीएम द्वारा आरके इंटर कालेज शामली को कंट्रोल सेंटर एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह को चीफ कंट्रोलिंग आफिसर के रूप में नामित किया है। सर्वे हेतु कंट्रोलिंग आफिसर सर्वे हेतु प्रपत्र एवं सामग्री प्राप्त करंेगे और आवंटित विद्यालयों में समय पहुंचकर फील्ड इन्वेस्टिगेटर को सामग्री प्राप्त कराएंगे। फील्ड इन्वेस्टिगेटर द्वारा कक्षा 3  एवं 5 के बच्चों को ओएमआर शीट पर सर्वे कराया जाएगा। इस अवसर पर सीएमओ डा. संजय अग्रवाल सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारी आदि सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।