यातायात पुलिस ने कई स्थानों पर चलाया अभियान, बांटे पंपलेट
शामली। एसएसपी के निर्देश पर शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सोवार को यातायात पुलिस ने शहर में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का पालन न करने पर 244 वाहन चालकों के चालान काटे। इसके अलावा टीम ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया। जानकारी के अनुसार एसएसपी अभिषेक के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान सोमवार को भी जारी रहा। यातायात प्रभारी संजय राणा के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने जैसे हेलमेट न लगाने, सीट बैल्ट न लगाने, बिना लाइसेंस वाहन चलाने, मोबाइल पर बात करते समय वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग आदि के चलते करीब 244 वाहन चालकों के चालान काटे। इस दौरान पुलिस ने टिटौली पुलिस चौकी पर भी अभियान चलाकर कई वाहन चालकों को पंपलेट का वितरण कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया, साथ ही चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी।