बंद कट्टे में मिली महिला की लाश

मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

बंद कट्टे में मिली महिला की लाश

बंद कट्टे में मिली महिला की लाश

ब्यूरो अवनीश शर्मा 

- मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

- शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया नहीं हुई शिनाख्त

थानाभवन- बंद कट्टे में राजवाहे में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई आसपास के लोगों ने जब लाश को देखा तो डायल 112 पुलिस को मौके पर फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है। मौके पर आला अधिकारी भी पहुंच रहे हैं। हालांकि की घंटों तक प्रयास के बाद भी महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र के इस्माइलपुर एवं लुहारी के जंगल से होकर गुजर रहे सूखे राज वाहे में एक बंद कट्टे को आवारा कुत्ते खींच रहे थे वहां से गुजर रहे लोगों को मामला संदिग्ध लगा तो लोगों ने कुत्तों को मौके से भगा दिया एवं कट्टे में कुछ लाश जैसा आभास होने पर डायल 112 पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बंद कट्टे को खोला तो कट्टे से करीब 30वर्षीय एक महिला की लाश निकली। लाश को देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। मौके पर सैकड़ों लोग पहुंच गए। हालांकि घटना ऐसे क्षेत्र में हुई जहां जनपद मुजफ्फरनगर व शामली दोनों जनपद के थानों की सीमाएं लगती हैं। इस कारण दोनों जनपद की पुलिस मौके पर पहुंची। मामला थानाभवन थाना क्षेत्र का होने के कारण थानाभवन पुलिस ही जांच पड़ताल में जुटी है। वहीं सूचना पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले के खुलासे का आदेश दिया है। मौके पर पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग व अन्य कई जांच टीमों को बुलाया है। जिससे मामले का खुलासा हो सके। वहीं कई घंटों तक प्रयास के बावजूद भी महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई। प्रथम दृष्टया महिला की लाश कई दिन पुरानी लग रही है। अब पुलिस लाश की गुत्थी सुलझाने को लेकर सबूत संकलित कर रही हैं और पड़ताल में जुटी है। फिलहाल मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम के लिए शव को भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर मामले का खुलासा किया जाएगा इसमें कई टीमों को लगाया गया है।