शामली। मुख्य विकास अधिकारी शामली, श्री शम्भूनाथ तिवारी ने जानकारी देते हुये बताया कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत दिनांक 25 नवम्बर से 23 दिसम्बर, 2022 के मध्य ‘‘भेदभाव और हिंसा के डर के बिना गरिमापूर्ण जीवन जीने के लिए महिलाओं के अधिकारों को आगे बढ़ाने और आने वाली बाधाओं को दूर करने हेतु अभियान‘‘ का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने जानकारी दी कि इस हेतु विकास भवन सभागार में दिनांक 25.11.2022 को प्रातः 11:00 बजे एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,जिसमें मिशन के समस्त प्रोफेशनल्स, रिसोर्स पर्सन एवं संकुल स्तरीय संघों के पदाधिकारियों को अभियान को सफल बनाने हेतु जागरूक किया जाना है।