रालोद प्रतिनिधि मंडल की पागल गोवंश को पकड़वाने की मांग 

रालोद प्रतिनिधि मंडल की पागल गोवंश को पकड़वाने की मांग 
रालोद के पूर्व प्रदेश महासचिव सतबीर पंवार ने की बेसहारा गोवंशों को पकड़कर गौशाला भिजवाए जाने की मांग
कस्बा एलम में पागल गोवंश ने मचा रखा है आतंक
कांधला। रालोद के पूर्व प्रदेश महासचिव ने दर्जनों लोगों के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात की। रालोद प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि कस्बे में एक बेसहारा गोवंश पागल हो गया है। जिसके चलते कस्बे के लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने पागल गोवंश सहित बेसहारा गोवंशो को पकड़कर गौशाला में भिजवाये जाने की मांग की है।
रालोद के पूर्व प्रदेश महासचिव सतबीर पंवार सोमवार को दर्जनों लोगों के साथ जिला अधिकारी जसजीत कौर से मिले। रालोद प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी जसजीत कौर को जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा एलम में एक बेसहारा गोवंश पागल हो गया है। पागल गोवंश आए दिन लोगों को टक्कर मारकर घायल कर रहा है। पागल गोवंश के चलते लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, और छात्र-छात्राएं भी स्कूल कॉलेज नही जा रहे हैं। रालोद प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को बताया कि गांव में एक दर्जन से भी अधिक बेसहारा गोवंश हैं, जो आए दिन उनके खेतों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बेसहारा गोवंशो के चलते आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। रालोद प्रतिनिधिमंडल ने पागल गोवंश सहित बेसहारा गोवंश को पकड़ कर गौशाला भेजे जाने की मांग की है।इस दौरान संधीर पंवार, रमाला शुगर मिल के डायरेक्टर जयवीर पंवार, किरणपाल सिंह, विक्रांत कुमार, जितेंद्र उर्फ बिट्टू, राकेश और जगपाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।