शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने प्रदेश के व्यापारियों को आह्वान करते हुए कहा है कि 12 नवंबर शनिवार को सभी व्यापारी बैठक का आयोजन करें। बैठक में संगठन में व्यापारियों की संख्या में बढाने पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। जानकारी के अनुसार प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग ने प्रदेश के सभी जनपदों के व्यापारियोंसे आहवान किया कि वे 12 नवम्बर को बैठकों का आयेाजन कर संगठन में अधिक से अधिक व्यापारियों की संख्या बढाने पर विचार विमर्श करे ताकि आपसी सद्भावना बढ सके। उन्होंने कहा कि बैठक के उपरांत बैठक की फोटोग्राफी व पूरी कार्रवाई से प्रांतीय मुख्यालय को अवगत कराना होगा। यदि कहीं बैठक नहीं हुई तो इसका कारण भी बताना होगा। बैठक के आयोजन से व्यापारियोंका उत्पीडन समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का व्यापार उत्पीडन से परेशान है। अधिकारी लगातार व्यापारियों का उत्पीडन कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।