गढीपुख्ता। गॉव हथछोया के उच्च प्राथमिक विद्यालय में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ऊन ग्राम पंचायत हथछोया के ग्राम प्रधान, विद्यालय में कार्यरत अध्यापक, गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक एवं एसएमसी के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए l

संध्या चौपाल में विभाग द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों पर बिंदुवार चर्चा की गई। सर्वप्रथम शिव कुमार द्वारा डीबीटी पर विस्तार से चर्चा की गई । अभिभावकों को DBT से प्राप्त धनराशि से बच्चे के लिए 2 जोड़ी यूनिफॉर्म, 1 जोड़ी जूता- मोजे, स्कूल बैग ,स्वेटर व स्टेशनरी क्रय करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके उपरांत प्रताप सिंह द्वारा निपुण भारत मिशन समय सारणी, 45 दिन रीडिंग कैंपेन आदि पर चर्चा की गई तथा मिशन शक्ति के अंतर्गत सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी ऊन विश्वास कुमार द्वारा विभाग द्वारा संचालित शारदा पोर्टल पर आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन तथा विद्यालय में नामांकन, छात्र-छात्राओं को डीबीटी से प्राप्त धनराशि हेतु सामग्री उपलब्ध कराना, विद्यालय में शैक्षिक गतिविधियों का संचालन, समय-समय पर निपुण तालिका में बच्चों का आकलन कर प्रविष्टि दर्ज करना, निपुण भारत मिशन, विद्यालय में सामुदायिक सहभागिता, मध्याह्न भोजन का मीनू के अनुसार संचालन, कक्षा शिक्षण के दौरान गणित किट तथा विज्ञान किट का प्रयोग, प्रतिदिन बच्चों को पढ़ने की आदत डालने हेतु पुस्तकालय में बच्चों को ले जाना व पुस्तकों का वितरण, छात्र छात्राओं के शारीरिक व मानसिक विकास हेतु खेल गतिविधियों का आयोजन, विगत 4 वर्षों के कंपोजिट ग्रांट का उपभोग तथा स्थिति आदि सभी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर अभिभावकों के सभी प्रश्नों का उत्तर देकर सभी बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया इस अवसर पर महावीर सिंह, खुर्शीद, रेणूका,मनोज,रजत, चमनलाल,मदन शर्मा, अशोक कुमार, इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे इसी के साथ अध्यक्ष जी की अनुमति से संध्या चौपाल की कार्यवाही समाप्त कर संध्या चौपाल का समापन किया गयाI