- अंसारी समाज की शिक्षित स्थिति पर जताई चिंता

- अंसारी समाज की शिक्षित स्थिति पर जताई चिंता
समाज की बैठक कर फैली बुराइयों को मिटाने का आह्वान
कांधला। कस्बे के मोहल्ला खैल में अंसारी समाज की एक बैठक का आयोजन नवाब अंसारी के आवास पर किया गया। बैठक में समाज के दर्जनों लोगों ने भागीदारी की। 
मीटिंग में सामाजिक मामलों के साथ-साथ सामाजिक सुधारों पर भी चर्चा हुई। सभी ने बारी-बारी से अपनी बात रखी। समाज के अध्यक्ष मतलूब अंसारी ने बताया कि यह मीटिंग पिछले 12 वर्षों से लगातार चल रही है। इसका उद्देश्य समाज में भाईचारा कायम कर समाज को एकजुट रखना तथा समाज द्वारा समाज को प्रगति के रास्तों पर ले जाना है। उपाध्यक्ष सलीम अंसारी ने समाज की शिक्षित स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए समाज को शिक्षा के स्तर को उठाने की अपील की। उन्होंने अपनी सामाजिक पहचान को बढ़ावा देने के लिए अपने घरो पर अपने समाज की होम प्लेट लगवाने के लिए आग्रह किया। हाजी जाहिद अंसारी ने बताया अंसारी समाज एक डोर में बंद रहा है और एकजुट हैं। वक्ताओं के बाद कुछ समाज के लोगों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को रखा। जिसमें समाज अध्यक्ष द्वारा कुछ मामलों को निपटा कर बाकी मामलों की जांच समाज की कमेटी को सौंपी गई। इस अवसर पर उप कोषाध्यक्ष हाजी यूसुफ, यूनुस अंसारी, जरीफ सभासद, आबिद अंसारी, डॉ अरशद अंसारी सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।