कांधला। कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी विवाहिता के साथ जेठ ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर विवाहिता के पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने अपना परीक्षण कराने के बाद थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी सायरा पत्नी सादाब मंगलवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह सोमवार की शाम को अपने कमरे में अकेली थी। पीड़िता का आरोप है कि विवाहिता के जेठ अरशद ने विवाहिता को बुरी नियत से दबोच लिया। विवाहिता ने विरोध किया तो आरोप है कि विवाहिता के जेठ ने विवाहिता के पति शादाब के साथ मिलकर विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया। विवाहिता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। सूचना पर विवाहिता का पिता असलम और माता अफसाना अपनी पुत्री की ससुराल पहुंचे। पीड़िता का आरोप है कि पति शादाब और जेठ अरशद ने पीड़िता के माता-पिता को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला की तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।