-असामाजिक तत्व पर मूर्ति खंडित करने का आरोप, ग्रामीणों का हंगामा प्रदर्शन

-असामाजिक तत्व पर मूर्ति खंडित करने का आरोप, ग्रामीणों का हंगामा प्रदर्शन
कांधला। मंदिर परिसर से गायब मूर्ति खंडित अवस्था में पास के खेतों में पडी पाए जाने से ग्रामीणों में रोष फेल गया। मामले को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। ग्रामीणों ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
विकास खण्ड के गांव चढाव में गांव के बाहर माता का मंदिर है। जिसमें प्रतिदिन ग्रामीण सुबह व शाम पूजा अर्चना करने के लिए जाते है। शुक्रवार को जब ग्रामीण मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे तो मंदिर से माता की प्रतिमा गायब थी। सूचना गांव में आग की तरफ फेल गई तथा मौके पर गांव प्रधान रविन्द्र सहित दर्जनों लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने प्रतिमा चोरी होने से आक्रोशित होकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए तथा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत कराया। इस दौरान खोजबीन के दौरान माता की प्रतिमा खंडित अवस्था के पास के ही एक खेत में पडी हुई मिले। जिसे देखकर ग्रामीण एक बार फिर आक्रोशत हो गए। पुलिस के द्वारा मामले में सख्त कार्यवाही का आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया। बाद में ग्रामीणों ने अज्ञात में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान प्रदीप, राजेन्द्र, सुनील, सचिन, रहतू, इन्द्रपाल के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है जानकारी कर उचित कार्रवाई की जाएगी।